कैसे थे कार्तिक बाबू : कार्तिक उरावं पर उनके निजी सचिव का एक पठनीय संस्मरण
स्वर्गीय कार्तिक उरावं के निजी सहायक रहे सुशील उरावं ने स्व. कार्तिक उरावं के साथ बिताये अपने समय पर एक संस्मरण लिखा है। एक जगह वह लिखते हैं.. कार्तिक बाबू '...1967 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी घोषित हुए। एम.पी बन | कर जनता की आवाज को राज्य एवं केंद्र सरकार, तक निश्चित रूप से पहुचाने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। 1972 के लोक सभा, आम चुनाव में भी वे पुनः कांग्रेसी उम्मीदवार बनकर, भारी मतों से विजयी हुए।