मोदी सरकार के 'अच्छे दिनों' से बेहतर तो मनमोहन सिंह की UPA सरकार के तथाकथित बुरे दिन थे
मोदी सरकार के 'अच्छे दिनों' से बेहतर तो मनमोहन सिंह की UPA सरकार के तथाकथित बुरे दिन थे. जीडीपी श्रृंखला पर आधारित आये आधिकारिक आंकड़े यह साबित करते है कि यूपीए शासन के दौरान (औसतन 8.1 प्रतिशत) की वृद्धि दर मोदी सरकार के कार्यकाल की औसत वृद्धि दर (7.3 प्रतिशत) से अधिक रही थी इस रिपोर्ट को आज मोदी सरकार ने शर्मिंदा महसूस करते हुए वापस ले लिया.